आप सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी कितनी भि बड़ी वेबसाईट क्यूँ न हो , उसे WordPress खुद ही migrate कर देता है । तो नीचे दिए हुए आसान से steps को फॉलो करें ।
कैसे करें
- पहले पुरानी वॉर्डप्रेस वेबसाईट पर लॉगिन करें ।
- अब settings मे जा कर permalink पर क्लिक कर के plain को सिलेक्ट कर SAVE Changes पर क्लिक करें ।
- अब टूल्स मे जा कर export पर क्लिक कर के All Content को सिलेक्ट कर Download Export File पर क्लिक कर दें , और फाइल डाउनलोड होने तक का इंतजार करें ।
- अब उस वेबसाईट मे लॉगिन करे जिसमे आपको data माइग्रैट करना है ।
- अब टूल्स मे जा कर import पर क्लिक कर के WordPress सेक्शन मे जा कर install importer पर क्लिक कर के plugin को इंस्टॉल होने दें ।
- अब plugin इंस्टॉल होने के बाद run importer पर क्लिक करे और जो exported file डाउनलोड थी उसे सिलेक्ट करें और upload file and import पर क्लिक कर दें ।
- अब कुछ देर तक इंतजार करें और फिर पूछे जाने पर अपना user name सिलेक्ट करे और Download पर check कर के submit बटन पर क्लिक कर दें ।
अब खुद ही WordPress सारे डट को migrate कर देगा , आप चाहे तो प्रोसेस होने तक का इंतजार करें या direct ब्राउजर को क्लोज़ कर दें , data automatic ही import हो जाएंगे ।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा , इस article को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।