डिजिटल ओशन एक क्लाउड होस्टिंग प्रवाइडर है जिसकी मदद से एप, वेबसाईट को सस्ते मे और बेहतर स्पीड के साथ आसानी से होस्ट कर सकते हैं । आज इस आर्टिकल की सहायता से एक सिम्पल वॉर्डप्रेसस वेबसाईट बनाते है ।
डिजिटल ओशन मे वॉर्डप्रेस वेबसाईट बनाने के स्टेप्स
पहला स्टेप
- सबसे पहले डिजिटल ओशन की अफिशल वेबसाईट मे नया अकाउंट बनाए या क्लिक करें ।
( नया अकाउंट बनाने billing जरूरी है आपका अकाउंट verify करने के लिए और ऐसा करने के लिए आपके खाते से जो भि राशि लगेगी वो कुछ दिनों मे refund कर दी जाएगी । और साथ मे 60 दिनों के लिए 200 dollar मिलेंगे जिसका उपयोग कर आप डिजिटल ओशन को सीख सकते हैं । ) - अकाउंट बनाने के बाद न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक कर के अपना नया प्रोजेक्ट बनाए ।
- अब create पर क्लिक कर के droplet कर क्लिक करें और अपने नजदीकी Region को सिलेक्ट करें ।
- अब choose an image मे जा कर Marketplace पर tab करें और वॉर्डप्रेस को सिलेक्ट करें ।
- अब choose size मे जा कर अपने वेबसाईट के लिए disk सिलेक्ट करें ।
- अब create root मे जा कर root password बनाए ।
दूसरा स्टेप
- अब Manage को expand कर networking मे क्लिक करें व अपना domain मे tab कर domain name (ex – usemytools.com) डाल कर add domain बटन पर क्लिक करें।
- अब create new record के section मे जा कर A पर tab कर @ डालें व will direct to मे अपना droplet सिलेक्ट करें व create record पर क्लिक कर दें ।
- अब फिर से create new record के section मे जा कर CName पर tab कर host नेम पर www डालें व is an alias of मे @ डालें व create record पर क्लिक कर दें ।
तीसरा स्टेप
अब आप dnschecker.org की वेबसाईट मे जाए और वहा पे अपना domain name daal कर देखें की आपके droplet का ip address दिखा सहा है या नहीं । अगर सभी country मे दिखाने लगा है तो चौथा स्टेप को कम्प्लीट करने अन्यथा ip address दिखाने तक का इंतजार करें ।
चौथा स्टेप
- वापिस से अपने ड्राप्लिट मे जाएँ और more पर click कर के Access console पर क्लिक कर दें और launch droplet console पर क्लिक कर दें ।
- अब पूछे जाने पर अपने वेबसाईट का domain name डालें फिर enter बटन press करें ।
- अब पूछे जाने पर सभी प्रोसेस को कम्प्लीट करें ।
आखिरी स्टेप
- प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद अपने आप अपने नई WordPress वेबसाईट मे लॉगिन कर सकते है और अपने वेबसाईट का उपयोग कर सकते हैं ।
Video
मुझे उम्मीद है की आप सफलता पूर्वक अपनी वेबसाईट को बना लिए होंगे । इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।