आपको वेब डेवलपमेंट मे रुचि है और आप बिना कहीं और के खुद से ही वेब डेवलपमेंट सीखना चाहटें है तो आप बिल्कुल सीख सकते है अगर आपसे अंग्रेजी भाषा आती होगी तो आप बड़ी आसानी से वेब डेवलपमेंट सीख सकते है ।
w3schools से क्या सीख सकते हैं
w3schools.com – यदि सच मे आपको वेब डेवलपमेंट मे रुचि है तो मैं आपको w3schools.com की वेबसाईट के बारे मे कुछ बिंदुओं के द्वारा बताता हूँ –
- HTML, CSS और JavaScript सीख सकते है ।
- पोपुलर प्रोग्रामिंग भाषा जैसे python , JAVA , PHP, C व C++, Kotlin इत्यादि भि उदाहरण सहित सीख सकते हैं ।
- jQuery, SQL, bootstrap व अन्य भाषाएँ भी steps फॉलो कर के सीख सकते है ।
यह वेबसाईट आपको घर बैठे ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखा सकते है । यही आपको रुचि है और आप कही और जाना नहीं चाहते तो आप w3schools.com मे एक बार जरूर जा कर देखिए । मुझे यकीन है की आपको w3schools.com वेबसाईट और उसके कंटेन्ट आपको पसंद आएंगे ।