यदि आप वेबसाईट बनाना चाहते हैं या आप किसी पहले से वेबसाईट बना चुके हैं और आपको shared होस्टिंग के बारे मे नहीं पता । तो स्वागत है आपका इस पोस्ट मे , मैं shared hosting के बारे मे फायदे और नुकसान बताऊँगा ।
shared hosting – वह होस्टिंग जिसमे एक ही ip address होता है और कई website हो होस्ट किया जाता है उसे shared होस्टिंग कहते है ।
Bluehost.in Shared Hosting के फायदे
- कम दाम मे यह होस्टिंग मिल जाती है ।
- इसे manage करने मे प्रॉब्लेम नहीं होती है ।
Bluehost.in Shared Hosting के नुकसान
- website मे प्रतिदिन के 2000 या उससे ज्यादा page view होने पर website देर से लोड होती है ।
- वेबसाईट की रैंकिंग down होते जाती है ।
- कभी कभी वेबसाईट मे क्रॉलर आता है और उसी टाइम पे website down रहती है तो सर्च इंजन मे पोस्ट इंडेक्स नहीं हो पाती ।
Bluehost.in Shared Hosting से कमाई
अब shared hosting मे वेबसाईट पर ज्यादा ट्राफिक आएंगे तो website down हो जाएगी । तो ऐसे मे ज्यादा कमाई नहीं कर सकते है । यदि आप ज्यादा ads लगाते हैं तो कमाई कर सकते है पर यूजर का interest आपकी वेबसाईट से कम हो जाएगा , जो की ठीक नहीं है । इसलिए कमाई के लिए आप अच्छी होस्टिंग का चुनाव करें ।