अपने वेबसाईट मे AMP plugin का उपयग करके अपने वेबसाईट के स्पीड को बढ़ा सकते है । यदि आकी वेबसाईट का active थीम AMP को सपोर्ट करता होगा तो जब भि कोई विज़िटर आपके वेबसाईट मे आएगा तो AMP plugin उस पेज को lite weight बना कर गूगल cache द्वारा खुद भी save कर के रख लेगा , ताकि कोई नया विज़िटर आए तो पेज जल्दी ओपन हो ।
AMP plugin को वेबसाईट मे उपयोग कैसे करे
यदि आप इस plugin को अपने वॉर्डप्रेस website मे add या इंस्टाल करना चाहते है तो नीचे बटाए गए निर्देश का पालन करें । और ध्यान रहे की यह सिर्फ compatible थीम पर की काम करेगा ।
- WordPress dashboard मे आए और Plugins मे tab कर add new पर क्लिक कर दें ।
- अब search box मे AMP google search करें या click करें ।
- अब इंस्टॉल कर लें और बटाए गए wizard को follow करें ।
बस इसी तरह से अपने वेबसाईट मे AMP plugin को इंस्टॉल करें और इसका उपयोग करें ।
AMP plugin के फायदे
- वेब पेज जल्दी लोड होता है ।
- revenue ज्यादा होते हैं ।
AMP plugin के नुकसान
- वेबसाईट का लुक इस plugin मे काम नहीं आता और automatic AMP plugin किसी भि वेब पेज को classic layout मे दिखाता है ।
- यदि आप किसी JavaScript बटन को लगाते हैं तो यह काम नहीं करता है ।
मुझे आशा है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा । इस वेबसाईट मे आने के लिए आपका धन्यवाद ।