खुद के मोबाईल से या कंप्युटर से पेमेंट रीसीव करने के लिए UPI QR कोड को बना सकते है । ऐसा करने के लिए आपके पास UPI id का होन अनिवार्य है । यदि आपके पास UPI id है तो दिए गए निर्देश कर पालन कर UPI QR कोड को बना व डाउनलोड कर सकते हैं ।
UPI QR कोड कैसे बनाए
- usemytools.in की वेबसाईट मे जाए या क्लिक करें standard या fixed payment।
- अब दिए गए बॉक्स मे पूछे जाने वाली जानकारी भरें ।
- अब generate बटन पर क्लिक कर के UPI QR कोड को देखे व download बटन मे क्लिक कर के डाउनलोड करें ।
मुझे उम्मीद है की आप सफलतापूर्वक UPI QR कोड बना लिए होंगे । इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।