यदि आपके डिवाइस मे Fingerprint सेन्सर लगा हुआ है तो आप नीचे दिए हुए निर्देश का पालन कर के Fingerprint Lock को enable कर सकते है ।
कैसे करें
- सबसे पहले WhatsApp एप को ओपन करे
- मेनू (3 डॉट) पर क्लिक करें
- अब Settings पर क्लिक करे।
- अब Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
- अब Fingerprint Lock पर क्लिक करें और Fingerprint को enable कर दें ।
इस तरह से आप WhatsApp या WhatsApp business मे Fingerprint Lock लगा सकते हैं