यदि आप ने गलती से contacts को मिटा दिया या डिलीट कर दिया है । या फिर किसी नए मोबाईल या अन्य मोबाईल मे सभी contacts तो लाना चाहते है तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते है । नीचे दिए हुए अनुसरण का पालन करे ।
कैसे करे
- पहले तो आप जिस मोबाईल मे मोबाईल नंबर को लाना चाहते है तो डिवाइस मे वह ईमेल id डाले जिसे आप उपयोग करते रहे हैं । ऐसा करने के लिए settings मे जाए और फिर account मे क्लिक कर दें ।
- अब अपना email id व password enter कर के अपना email id जोड़ दें ।
- अब contact एप मे जा कर एक बार contact एप को रिफ्रेश कर दें । ऐसा करने से आपके सभी contacts वापिस आ जाएंगे ।
मुझे आशा है की आप मेरे बताए अनुसार सभी contacts को वापिस ले आए होंगे ।