WordPress मे यदि आपकी वेबसाईट है और आप चाहते हो की आपकी वेबसाईट मे बने केटेगरी के पोस्ट को अलग डिजाइन मे देखे । तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं । उसके लिए आपकोअपने वेबसाईट थीम मे नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना होगा ।
कैसे करें
पहले तो आप अपने थीम के functions.php फाइल को ओपन करें और नीचे गए कोड को पेस्ट करें ।
function post_design_parent_category_thekroyaard($parent_category_name) { $categories = get_the_category(); foreach ($categories as $category) { if ($category->category_parent === get_cat_ID($parent_category_name)) { return true; } } return false; }
- अब functions.php को SAVE कर दें व single.php फाइल को ओपन कर के नीचे दिए गए कोड का उसे करें ।
<?php if ( post_design_parent_category_thekroyaard('categiry_name')) { ?> <div class="entry-content-category-hindi"> <?php the_content(); ?> </div> <?php } else {?> <div class="entry-content"> <?php the_content(); ?> </div> <?php } ?>
- अब single.php फाइल को SAVE कर दें । और CSS की सहायता से class को design करें ।
यदि आपको वॉर्डप्रेस से जुड़ी हुई कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमसे संपर्क करें । इस वेबसाईट मे आने के लिए आपका धन्यवाद ।