प्रेमानंद जी महाराज द्वारा कही हुई बात
यदि आप धर्म से कर्म से किसी काम को कर रहे हैं और आप चाहते हो की आपको उन्नति जल्दी प्राप्त हो । तो भगवान से मनाए की असहाय की मदद करने का अवसर दें । चाहे कोई मनुष्य , पशु , पक्षी , या अन्य कोई अन्य जीव । सिर्फ यही एक ऐसा काम जिसे करने से आपको जल्द ही उन्नति प्राप्त हो सकती है ।