website को अच्छे अच्छे फॉन्ट का उपयोग करके वेबसाईट को और सुंदर व देखने योग्य बना सकते है । यदि वेबसाईट मे गूगल फॉन्ट का उपयोग करना चाहते है तो दिए गए निर्देश का पालन करें ।
गूगल फॉन्ट का उपयोग
- पहले तो आप w3schools की वेबसाईट मे जाए या क्लिक करें ।
- अब जो भि फॉन्ट अच्छा लग रहा हो उसका चुनाव करें और try it बटन पर क्लिक कर दें ।
- अब दिए गए stylesheet की लिंक को अपने वेबसाईट की थीम के <head> सेक्शन मे पेस्ट कर दें ।
- अब style.css की फाइल को ओपन करें और और दिए गए font-family के कोड को पेस्ट कर दें ।
इस तरह से आप अपने वेबसाईट मे गूगल फॉन्ट को जोड़ व उपयोग कर सकते हैं ।