हरियाणा के मशहूर सिंगर जिन्होंने चीज लाजवाब, देसी-देसी ना बोल्याकर जैसे पोपुलर गाने को गाने वाले राजू पंजाबी का निधन 22-08-2023 को सुबह 4 बजे के करीब निधन हो गया है. खबरानुसार हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ।
मृत्यु का कारण
राजू पंजाबी, पीलिया नामक बीमारी से ग्ग्रसित रहे जिसके कारण इनका निधन हो गया ।