पालतू जानवर जैसे गाय, भैस व उनके बच्चों मे होने वाली ऐसी खातक बीमारी , जिसका समय पे इलाज न किया जाए तो जानवर की जान भि जा सकती है ।
गलघोंट बीमारी के लक्षण व उपचार
गलघोंट – यह बहुत घातक बीमारी होती है जिसके होने से जानवर 10 से 15 घंटों मे मर सकता है ।
लक्षण
- सांस लेने मे तकलीफ ।
- मुह से लार निकालना ।
- बुखार रहना ।
उपचार
- गाँव मे यदि ऐसी बीमारी होती है तो इसका इलाज झाड फूँक के द्वारा भि किया जाता है ।
- जानवर के डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें ।
चेतावनी
- यह बीमारी होने पर जानवर को गंदी जगह मे बिल्कुल भी न बांधे ।
- बिना डॉक्टर की सलाह से कोई अंग्रेजी दवाई न खिलाएं ।