यदि कलयुग मे आप भगवत की प्राप्ति करना चाहते है तो उसके लिए आपको सम्पूर्ण मन भगवान के ध्यान, व उनके मार्ग मे चल कर ही भगवत की प्राप्ति कर सकते है ।
भगवत प्राप्ति के लिए कुछ निर्देश
- कभी भी किसी बेकसूर जीव, जानवर या इंसान की हत्या न करें ।
- अपने काम व लोभ के लिए किसी को परेशान न करें ।
- यदि कोई व्यक्ति निर्धन है तो जैसा आपसे हो सके वैसे मदद करें ।
- भगवत प्राप्ति के लिए दान के साथ साथ भगवान की आराधना भि करना चाहिए ।
- हो सके तो जब भि आपको मौका मिले तो निशक्त व मजबूर की मदद अवश्य करें ।