आधुनिक युग मे आज कर स्मार्टफोन का तेजी से उपयोग किया जा रहा है । और ऐसे मे कोई आर्टिकल को पढ़ना नहीं सुनना या विडिओ के माध्यम से देखना पसंद करता है । यदि आपको भि टेक्स्ट को सुनना पसंद है तो आपके लिए इक उपयोगी टूल है , शायद आपको पसंद आए ।
स्पीच टेक्स्ट
इस टूल को usemytools.in ने बनाया है जिसमे यदि आप हिन्दी टेक्स्ट को इनपुट बॉक्स मे लिखेंगे या कही से कॉपी कर के वहा पे पेस्ट कर देते हैं और हिन्दी भाषा का चुनाव कर के speak बटन को क्लिक कर दें तो ऐसा करने से सभी हिन्दी टेक्स्ट को आप अपने मोबाईल या कंप्युटर मे सुन सकते है ।