DDos Attack – किसी वेबसाईट मे किसी हैकर द्वारा किए गए अचानक से बहुत से traffic का आ जाना ही DDos Attack कहलाता है ।
उदाहरण
यदि किसी वेबसाईट मे रोज के 10000 हजार विज़िट होते है । और अचानक से अगले दिन ही 1M विज़िट होने लगे तो समझ जाइये की उस वेबसाईट मे DDos Attack हो रहा है ।
कैसे होता है DDos Attack
कोई हैकर किसी सॉफ्टवेयर की मदद से किसी पोपुलर वेबसाईट मे DDos Attack करता है । जिसके कारण वेबसाईट मे overload होता है और website कुछ समय के लिए बंद हो जाती है ।
कैसे रोके DDos Attack
DDos Attack से बचने के लिए वेबसाईट को cloudflar मे होस्ट कर दें । और जब भी DDos Attack होने लगे तब cloudflar के under attack वाले ऑप्शन को enable कर दें ।