PHP का पूरा नाम Hypertext Preprocessor होता है यह एक open source तथा server side स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसे HTML के साथ भी प्रयोग कर सकते है ।
सुरुआत
इसे सन् 1994 में Rasmus Lerdorf के द्वारा विकसित किया गया जिसे सन् 1995 में launch किया गया था। इस भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट और एप्लीकेशन को बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका प्रयोग dynamic page बनाने के लिए भी किया जाता है।
Extension (type)
PHP फ़ाइल को .PHP, .PHP3, या .PHTML extension मे ही सेव किए जाते है । या यूं कहे की .PHP, .PHP3, या .PHTML ही php के प्रकार होते है ।
विशेषताएं
- PHP की speed दूसरी कंप्युटर भाषाओ की तुलना में तेज होती है।
- यह भाषा अपनी मेमोरी का उपयोग करती है जिसके कारण सर्वर में किसी प्रकार का overload नहीं पड़ता ।
- इस भाषा को आसानी से समझा जा सकता है।
- php मे यूजर अपनी जरूरतों के अनुसार कोड मे परिवर्तन कर सकता है।
उपयोग
- php का उपयोग करके ecommerce या dynamic वेबसाईट बना सकते है ।
- php का उपयोग करके ऐप्लकैशन बना सकते है ।
- यदि आप वॉर्डप्रेस के लिए प्लगइन बनाना चाहते है तो आप php का उपयोग करके प्लगइन बना सकते है ।
मुझे आशा है की आपको php के बारे मे संक्षिप्त जानकारी पसंद आई होगी । इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।