चैट GPT – एक चैटबॉट है जो किसी भी तरह के सवाल के जवाब, कोई mathematic, programming के solution और भी कई सारे काम आसानी से कर सकता है ।
चैट GPT को Open AI द्वारा नवंबर 2022 मे लॉन्च किया गया है जिसे आज के समय मे chatGPT काफी उपयोगी हो सकता है । चैट GPT फ्री और paid version ($20/month के प्लान) मे उपलब्ध है ।
अफिशल वेबसाईट – click here
Chat GPT कि खासियत
- यह किसी भी तरह के सवालों के जबाब दे सकता है ।
- यह mathematics के problems को भी solve कर सकता है ।
- यह आर्टिकल भी लिख सकता है ।
- यह आपके सॉफ्टवेयर के लिए कोडिंग भी कर सकता है ।
चेतावनी
जरूरी नहीं की दिए गए सभी सवालों के जवाब सही ही हो , इसलिए Chat GPT द्वारा दिए गए जवाब की पुस्टी जरूर करें ।