गूगल ने एक प्लेटफॉर्म बनाया है जहा से creator अपनी मेहनत से पैसे कमा सकता है । और उस पैसे को सीधे अपने बैंक खाते मे प्राप्त कर सकते है ।
कैसे करें –
- यदि आप एक Youtuber हैं या website owner हैं तो आप अपने यूट्यूब से Monetisation के सेक्शन मे जा कर साइन उप करें, और यदि आप ब्लॉगर हैं तो आप अपना वेबसाईट Adsense पर जोड़ें ।
- उसके बाद आप Adsense मे login करने के बाद Account पे क्लिक कर दें ।
- फिर Payment मेथड मे क्लिक करें ।
- अब दिये गए रिक्त बॉक्स मे अपने बैंक की जानकारी भरें ।
- उसके बाद SWIFT BIC कोड भरें ।
== SWIFT BIC –
1 – यदि बैंक का स्विफ्ट bic कोड नही है तो आप नजदीकी बैंक मे जा कर उसका SWIFT BIC code भर दें ।
2 – अगर आपके पास SBI का खाता है तो आप बैंक मे पता करें यदि वहाँ पर SWIFT BIC code नही है तो SBININBB के बाद अपने बैंक का ब्रांच कोड के आखिरी 3 अंक लिखे , जैसे की मेरे बैंक का ब्रांच कोड SBIN0004617 है तो मैं adsense मे swift bic code मे SBININBB617 भरूँगा ।
- उसके बाद अपनी निजी जानकारी भरें उसके बाद SAVE कर दें ।
- ऐसे करने के बाद जब आपके AdSense मे 100 doller हो जाएंगे तो महीने के 26 तारीख तक आपके अकाउंट मे 100 doller को भारतीय रूपीस मे बदलने के बाद जीतने पैसे होंगे उतने आपके बैंक खाते मे भेज दिए जाएंगे ।