गूगल AdSense की तरफ से अपडेट ये हुआ है की अब से youtube की earnings YouTube AdSense मे दिखाये जाएंगे । यानि की आपको AdSense मे लॉगिन करना तो होगा पर AdSense मे ही नया tab जोड़ा गया है जिसका नाम AdSense for YouTube है ।
अभी तक वेबसाईट और youtube की earnings को एक ही adsesne मे दिखाए जाते थे जिस से $100 पूरे होने पर आपके खाते मे पैसा भेज दिया जाता था । पर अब से यूट्यूब मे $100 होंगे तो आपके खाते मे पैसे भेजे जाएंगे यदि आप यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा रहे है । और यदि वेबसाईट से तो adsense मे $100 पूरे होने के बाद खाते मे पैसे भेजे जाएंगे ।
कैसे देखे
- पहले तो आप adsense मे लॉगिन करें ।
- फिर threeline मेनू बत्तन मे क्लिक करेंगे तो आपको AdSense for YouTube का तब दिखाई देगा । उसी मे क्लिक कर के आप YT की earning देख सकते है ।