गूगल ने नया अपडेट rollout करता शुरू कर दिया है जिसका नाम Help Content Update है । इसके द्वारा यदि किसी article जो जानने योग्य हो पर सर्च रिजल्ट मे नहीं आ पा रहा हो तो उसे ही आगे लाने और readers के द्वारा ज्यादा देर तक पड़े जाने वाले आर्टिकल वाली वेबसाईट को शुरू के सर्च रिजल्ट मे दिखाने के लिए Help Content Update किया जा रहा है ।
किस वेबसाईट को नुकसान हो सकता है ?
- कोई ऐसी वेबसाईट जिसमे कई तरह के टॉपिक हैं और satisfied आर्टिकल नहीं है जिसके करण रीडर को दोबारा सर्च करने की जरूरत पद जाए ।
- ऐसी वेबसाईट जो वर्डस को ज्यादा बढ़ कर लिखा हुआ पर उसमे कोई जानकारी न हो ।
- औटोमटेड आर्टिकल जो किसी apps द्वारा लिखा हुआ हो उन वेबसाईट को नुकसान हो सकता है ।
और भी कई तरह के कारण है पर मेरी समझ मे यही main कारण लगे जो मैंने आपके साथ शेयर कर दिया ।