सभी प्रकार के नेटवर्क जैसे LAN, MAN व WAN के लिए तीन तरह के नेटवर्क एलीमेंट की जरूरत होती है –
- कम से कम दो कंप्युटर की आवश्यकता होती है जिनके पास शेयर करने के लिए resources या नेटवर्क सर्विसेज़ इत्यादि ।
- प्रत्येक कंप्युटर को एक दूसरे से जोड़े रखने के लिए path-वे (transmission मीडिया) की आवश्यकता होती है ।
- दो या दो से अधिक कंप्युटर आपस मे communicate कर सके उसके लिए कम्यूनिकेशन रुल्स (प्रोटोकॉल) की आवश्यकता होती है ।