UPI
upi का पूरा नाम Unified Payments Interface है जिसके द्वारा हम भारत मे किसी को भी तुरंत पैसे भेज सकते है । जैसे गूगल पे , Phone पे , amazon पे या कोई और एप जो UPI को सपोर्ट करता हो ।
किसी को पैसे भेजे –
यदि आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप के पास उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर और उस अकाउंट का bank IFSC code होना चाहिए या तो फिर उस व्यक्ति का UPI ID होना चाहिए जिसको आप पैसे भेजना चाहते है ।
पैसे कैसे भेजे –
- पहले तो आप UPI सपोर्ट करने वाले एप जैसे गूगल पे , Phone पे , amazon को ओपन कीजिए ।
- अब Money transfer या make payment मे क्लिक कीजिए ।
- अब आप bank या upi का ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए ।
(यदि आपने bank को सिलेक्ट किया है तो बैंक की जानकारी भरिए या upi सिलेक्ट किए हैं उस व्यक्ति की upi id को इंटर कीजिए जिसे आप पैसे भेजना चाहते है) - अब आप Amount डाल कर send का ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए।
मोबाईल रिचार्ज कैसे करें –
- पहले आप UPI सपोर्ट करने वाले एप जैसे गूगल पे , Phone पे , amazon को ओपन कीजिए ।
- रिचार्ज मोबाईल या मैक Payment पर क्लिक कीजिए ।
- अपना मोबाईल नंबर इंटर कीजिए फिर अपना राज्य सिलेक्ट कीजिए ।
- जो पैक आपको रिचार्ज करना हो उसको सिलेक्ट कीजिए या अमाउन्ट इंटर कीजिए ।
- रिचार्ज पर क्लिक कर के रिचार्ज कर लीजिए ।
UPI Payment Gateway से Payment कैसे करें –
- आप यदि अनलाइन शॉपिंग या टिकट बुक कर रहे है और आप upi से पेमेंट करना चाहते है तो आप upi के ऑप्शन मे क्लिक करें ।
- फिर virtual id या upi जहा लिखा होगा वहा आप अपना upi id इंटर कीजिए ।
- अब आपने जिस upi id को इंटर किया होगा उस एप को ओपन कीजिए ।
(यदि आपने xxxxxxxx@ybl डाला है तो आप phone pe को ओपन करें) - अब request या payment मे क्लिक करें
- अब आपके सामने pay करने के लिए pay अमाउन्ट लिखा होगा और pay बटन दिया होगा ।
(आप सुनिश्चित करें की आपके द्वारा दिया हुआ ही request आया है फिर यदि आपके द्वारा किया गया request है तो pay पर क्लिक कर के payment कर दें ।) - अब जिस आप से आप शॉपिंग या बुकिंग कर रहे थे तो आप उस app को ओपन कीजिए । और देखेंगे की पेमेंट हो गया होगा ।
संबंधित प्रश्न और उत्तर
UPI का पूरा नाम क्या है ?
UPI का full form Unified Payments Interface होता है ।
UPI की शुरुआत कब से हुई ?
भारत मे UPI की शुरुआत 11 April 2016 से हुई ।
UPI का उपयोग करने के लिए मोबाईल मे कौन से एप को इंस्टॉल करें ?
यदि आपके बैंक ने UPI सपोर्ट कोई एप बनाया है तो आप bank का ही एप अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करें , जैसे मेरे पास SBI का बैंक अकाउंट है तो मैं SBI Yono या फिर SBI Bhim PAY का ही उपयोग करता हूँ ।
VPA क्या होता है ?
VPA का पूरा नाम Virtual Payment Address है जो upi का दूसरा नाम होता है आप चाहे तो UPI id बोल सकते हैं या VPA address ।