Stock एंड्रॉयड
एंड्रॉयड एक गूगल का ही सॉफ्टवेयर है और पूरी तरह से गूगल के कंट्रोल मे होता है या एंड्रॉयड मे क्या खशियत होनी चाहिए , performance कैसी होनी चाहिए , ये सब गूगल के कंट्रोल मे है और गूगल का original एंड्रॉयड जिसमे किसी और कंपनी का कोई एक्स्ट्रा फीचर न हो उसे ही स्टॉक एंड्रॉयड कहते है ।