आप अपने कंप्युटर मे वॉर्डप्रेस को इंस्टाल कर के वॉर्डप्रेस चलाना सीख सकते है । इस आर्टिकल मे मैं यह बताऊँगा की आप कैसे वॉर्डप्रेस को अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है और कैसे चला सकते है ।
वॉर्डप्रेस को कंप्युटर मे कैसे इंस्टॉल करें
यदि आप वॉर्डप्रेस को अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल करना चाहते है तो कुछ simple से तरीके फॉलो करके आप अपने कंप्युटर मे वॉर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते है
- bitnami wordpress download लिख कर गूगल मे सर्च करे ।
- अब अपना operating सिस्टम को सिलेक्ट करें या यहाँ क्लिक करें ।
- अब डाउनलोड की प्रोसेस होने दें ।
- download complete होने के बाद सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें ।
- सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल होने के बाद आपने आपका नाम , ईमेल , और पासवर्ड बनाए ।
- अब वॉर्डप्रेस को चलाने के लिए इंस्टॉल किया हुआ WordPress package by Bintami को ओपने करें ।
- फिर Access WordPress मे क्लिक कर दें ।
इस तरह से आप वॉर्डप्रेस को अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल कर के चला सकते है ।