अगर आप 18 वर्ष के हो चुके है तो आप मतदान करने योग्य हो गए है और आपको मतदान जरूर करना चाहिए ताकि गाव, नगर , जिला, राज्य व देश को संभालने वाला हो । मतदान करना अनिवार्य होता है । यदि आप अपने शहर मे है जहा पे आपका votar id बना है तो आप मतदान जरूर करें ।
मतदान कैसे करे
जब कभी जनपद सदस्य , पंच व सरपंच का चुनाव होता है तो मतदान पत्र के चुनाव चिन्ह मे थप्पा लगाकर उस पर्ची को मतदान पात्र मे डाल देना होता है । और बाकी मतदान मे चुनाव चिन्ह के बटन को दबाना होता है ।
नोट –
जब आप मतदान केंद्र जाएँ तो अपना votar id जरूर ले जाएं , ताकि मतदान केंद्र मे आपका नाम देखा जाए और आगे की प्रक्रिया आपको समझाई जाए ।