महाशय धर्मपाल गुलाटी
MDH कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म साल 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ । जिनके पिता जी का नाम महाशय चुन्नीलाल गुलाटी और उनकी माता जी का नाम चन्नन देवी था ।
इनकी स्कूल की पढ़ाई तो शुरू की लेकिन पांचवीं का इम्तिहान वो नहीं दे पाए । और खुद अपनी आत्मकथा में वो कहते हैं कि उन्होंने ‘पौने पांच क्लास तक की‘ ही पढ़ाई की है ।
महाशय धर्मपाल गुलाटी ने कैसे बनाई MDH कंपनी –
भारत विभाजन के बाद धर्मपाल और उसका परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था । धर्मपाल मेहनती और व्यापार में निपुण थे उन्होंने अखबारों में विज्ञापन देने शुरु किये “सियालकोट की देगी मिर्च वाले अब दिल्ली में है” जैसे-जैसे लोगों को पता चला धर्मपाल का कारोबार तेजी से फैलने लगा और 60 का दशक आते-आते महाशय दी हट्टी करोलबाग में मसालों की एक मशहूर दुकान बन गई । मसालों की शुद्धता ही गुलाटी परिवार के इस व्यापार की बुनियाद रही । इसी वजह से ही धर्मपाल ने मसाले खुद ही पीसने का फैसला किया । फिर गुलाटी परिवार ने 1959 में दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाला बनाने वाली अपनी पहली फैक्ट्री लगाई थी । जिसका सालाना करोडों रुपयों का टर्न ओवर है ।
MDH कंपनी करोड़ों रुपये के मसालों का निर्माण आधुनिक मशीनों द्वारा करता है। 1000 से अधिक स्टॉकिस्ट और 4 लाख से अधिक खुदरा डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत और विदेशों में MDH मसाले बेचे जाते हैं ।
मृत्यु
महाशय धर्मपाल गुलाटी की मृत्यु 3 December 2020 दिन गुरुवार को Mata Chanan Devi Hospital, Delhi मे हुआ ।
कुछ संबंधित प्रश्न और उत्तर
MDH मसाला कंपनी का पूरा नाम क्या है ?
MDH का पूरा नाम महाशय दी हट्टी (Mahashay Di Hatti) है ।
MDH मसाले की कंपनी के मालिक का क्या नाम था ?
MDH कंपनी के के मालिक का नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी था ।
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
MDH कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म साल 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ ।
MDH कंपनी के मालिक के माता – पिता का क्या नाम था ?
MDH कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के माता का नाम – चन्नन देवी और पिता का नाम – महाशय चुन्नीलाल गुलाटी था ।
M.D.H मशाले की शुरुआत कब हुई ?
सन्न 1947 को देश आजाद होने के बाद भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुई जिसके बाद महाशय धर्मपाल गुलाटी पाकिस्तान छोड़ कर भारत आए और दिल्ली मे रहकर MDH मसाले की सुरुआत किए और 1959 में दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाला बनाने वाली पहली फैक्ट्री लगाई ।
महाशय धर्मपाल गुलाटी जो MDH के मालिक थे उनकी मृत्यु कब और कैसे हुई ?
दिल का दौरा पड़ने के कारण महाशय धर्मपाल गुलाटी की मृत्यु 3 December 2020 दिन गुरुवार को दिल्ली के Mata Chanan Devi Hospital मे हुई ।