विंडोज़ अपडेट
जब भी कोई नई तकनीकी या चल रहे विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम मे कोई bug होता है तो उनको सुधारने या ठीक करने के लिए कंपनी की तरफ से नया अपडेट दिया जाता है , जिसको अपडेट करने से नई तकनीकी जुड़ जाती है व bug को ठीक कर दिया जाता है ।
कैसे बंद करें ऑटो अपडेट को –
- सेटिंग मे जा कर update and security मे क्लिक करें ।
- windows update मे क्लिक कर दें ।
- अब pause for 7 days मे क्लिक कर दें ।
ऐसा करने से आपके ऑटो अपडेट को 7 दिनों तक रोक दिया जाएगा , इस प्रक्रिया को आप हर 7 दिनों मे करते रहिएगा तो आपका विंडोज़ ऑटो अपडेट नहीं होगा ।
सलाह
मेरा मानना है की आज कल तो DATA बहुत मिल रहा है और ऑटोअपडेट से हुमारे कंप्युटर को कोई नुकसान नहीं होने वाला है तो ऑटोअपडेट को बंद ना करें । अपडेट करने से विंडोज़ की गड़बड़ी ठीक हो जाती है ।
संबंधित प्रश्न और उत्तर
ऑटो अपडेट को कैसे बंद करें ?
ऑटोअपडेट को बंद करने के लिए सेटिंग मे जाएंग फिर विंडोज़ अपडेट मे क्लिक कर के आप pause for 7 days मे क्लिक कर के साथ दिनों तक रोक सकते है ।
क्या ऑटो अपडेट को बंद करने से कोई परेशानी तो नहीं होगी ?
ऑटो अपडेट करने से परेसानी तो नहीं लेकिन कुछ अच्छा होने वाला रहेगा तो वो नहीं हो पाएगा ।
विंडोज़ अपडेट से क्या होता है ?
विंडोज़ अपडेट से आने वाली नई तकनीकि की जोड़ दिया जाता है और जो भी bug होंगे उन्हे ठीक कर दिया जाता है ।
विंडोज़ अपडेट कब – कब आता है ?
जब भी कोई नया feature जोड़ना होता है तो कंपनी के द्वारा सभी यूजर को अपडेट का नोटफकैशन मिल जाता है ।