यह एक डिजिटल मुद्रा है जिसे कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से एक्सचेंज के माध्यम के रूप में काम करने के लिए निजात किया गया है ।
cryptocurrency कितने प्रकार के होते है
आज के दौर मे बहुत कॉम्पनीयों के cryptocurrency आ गए है लेकिन इस article के माध्यम से कुछ प्रचलित cryptocurrency के नाम जानेंगे –
bitcoin – BTC
यह पहला विकेन्द्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी शुरुआत सन्न 2009 मे Satoshi Nakamoto द्वारा की गई ।
Ethereum – ETH
यह दूसरा विकेन्द्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी शुरुआत सन्न 2015 मे Ethereum Foundation, Hyperledger, Nethermind, OpenEthereum, EthereumJS द्वारा की गई ।
Binance Coin – BNB
Binance Coin भी बाकी क्रिप्टोकरेंसी की ही तरह है जिसकी शुरुआत सन्न 2017 मे Changpeng Zhao, द्वारा की गई ।
और भी cryptocurrency है जिनके नाम क्रमशः – Tether, Solana, USD Coin, Cardano, XRP, Terra, Polkadot, Avalanche, Dogecoin इत्यादि है ।