NFT किसे कहते है व NFT का पूरा नाम क्या है ?
NFT का पूरा नाम Non-Fungible Token है यह एक तरह से Digital Asset है, जो सिर्फ Digitally रूप मे ही खरीद या बेच सकते है।
NFT इतना महंगा क्यों होता है।
NFT का महंगा होना दो चीजों पर Depend करता है, पहला Secure Blockchain पर आधारित , दूसरा Non-Fungible।
- Secure Blockchain पर आधारित मलतब की फ्यूचर मे आपके NFT पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है।
- Non-Fungible होना, जिसका मलतब है की कल को आपके NFT को Block Chain technology से कोई भी छेड़छाड़ नहीं सकता है।