यदि आप मध्यप्रदेश के किसी भी जिले के अंतर्गत किसी गाँव या शहर का खसरा, खतौनी, या भूमि किसके नाम है ये आप सरकारी वेब साइट की सहायता से देख सकते है । इस आर्टिकल के द्वारा मैं बताऊँगा की आप इसे अपने मोबाईल मे या कंप्युटर मे कैसे बड़ी आसानी से देख सकते है ।
Official Website – https://mpbhulekh.gov.in/
कैसे देखें
- सबसे पहले आप अफिशल वेबसाईट मे क्लिक करें ।
- उसके बाद आप यदि खसरा देखना चाहते है तो उस ऑप्शन मे क्लिक कर दें या जो भी आपको देखना हो जैसे – नक्शा , खतौनी तो दिए हुए ऑप्शन मे क्लिक कर दें ।
- फिर पूछे जाने पर सभी जानकारी भर दें । और फिर विवरण देखें पर क्लिक कर के सभी जानकारी देख सकते है ।
नोट –
यदि आप मोबाईल मे देख रहे है तो आप मोबाईल के ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड मे ओपन करे ताकि वेबसाईट के सभी सेक्शन दिखाई दें ।