Data Structure –
Data Structure, दो शब्दों से मिल कर बना है,
Data और Structure
डाटा – किसी निश्चित प्रकार की वैल्यू
Structure – निश्चित संरचना
या कह सकते है की
Data समूह को रखने के लिए अपनाई गयी युक्ति डाटा Structure कहलाती है
Data Structure Partition |
यह दो प्रकार के होते है
१ साधारण डाटा Structure, २ संयुक्त डाटा Structure .
१ साधारण डाटा Structure-
ऐसे डाटा Structure जिन्हें Primitive डाटा टाइप – जैसे int, float, Double एवम Char की सहायता से बनाई जाती है ,
साधारण डाटा Structure को दो भागो में बांटा गया है
१ ऐरे, २ स्ट्रक्चर
२ संयुक्त डाटा Structure-
यह एक ऐसा डाटा Structure है जिसमे विभिन्न प्रकार के साधारण डाटा structure को आपस में जोड़कर एक जटिल structure बनाया जाता है , जिसे संयुक्त डाटा Structure कहा जाता है
इसे दो भागो में बांटा गया है
१ लीनियर डाटा structure
२ नॉन-लीनियर डाटा structure
१ लीनियर डाटा structure
यह एक सिंगल डाटा structure होता है जिसमे डाटा को एक निश्चित क्रम में व्यवस्थित करके रखा जाता है इस डाटा structure को निम्न तरीको से प्रदर्शित किया जाता है
१ Stack
२ Queue
३ Linked List
२ नॉन-लीनियर डाटा structure
यह एक मल्टी-लेवल डाटा Structure होता है , जिसे निम्न तरीकों से प्रदर्शित किया जाता है –
१ Tree
२ Graph