Sachita Basu एक सोशल मीडिया स्टार है जो सबसे पहले tiktok मे शॉर्ट विडिओ बना कर सभी का दिल जीत लिया । फिर टिकटोक भरत मे ban होने के बाद इन्होंने ने snack विडिओ मे विडिओ अपलोड करना शुरू कर दिया । बाद मे govt के अनुसार सभी चाइनीज अप्प्स को भारत मे ban करने के बाद सचिता बसु अब इंस्टाग्राम मे शॉर्ट रील विडिओ बनाती हैं जिनमे अभी लगभग 1.4 m फॉलोवर्स हैं ।